ANNUAL FORECAST 2024 FOR SCORPIO
Dr. AJAI BHAMBI
वृश्चिकः
वृश्चिक राशि से बृहस्पति 30 अप्रैल तक छटे भाव में रहेगा, फिर 1 मई को सप्तम स्थान में आ जायेगा और वर्ष पर्यंत वहीं रहेगा। शनि पूरे वर्ष चतुर्थ स्थान में रहेगा। राहु पंचम में और केतु एकादश में वर्ष भर रहने वाले हैं।
जनवरी से लेकर अप्रैल के मध्य बृहस्पति की छटे भाव में स्थिति अच्छी नहीं है। शनि चतुर्थ में अच्छा नहीं माना जाता और शनि पूरे वर्ष यहीं रहने वाला है। राहु-केतु की स्थिति अच्छी है।
पॉजिटिव- वर्ष की शुरुआत में समय का प्रभाव कुछ मिला-जुला होगा। कुछ अकस्मात दिक्कतें भी पेश आ सकती हैं।
मई से वर्ष के अंत तक का समय पहले से काफी अच्छा रहेगा। आपके आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी और बड़े मनोयोग के साथ अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे रहेंगे। आपके संपर्क के दायरे का विस्तार होगा और कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे। वाहन खरीदने का समय चल रहा है और जमीन-जायदाद से भी लाभ अर्जित किया जा सकता है।
वर्ष के पूर्वार्ध में इस अनुकूल ग्रह स्थिति का भरपूर सदुपयोग करने से आप बेहतरीन सफलता हासिल कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा और इस समय का लाभ उठाने का प्रयास करें।
नेगेटिव- कुछ विशेष बातों का ध्यान भी रखना होगा। अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें तथा सहज तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देते चले। कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी आपके ऊपर रहेंगी जिन्हें निभाना आपके लिए चुनौती रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा दिक्कत वाला रहेगा। अध्ययन में बाधाएं आ सकती हैं, इसलिए बलपूर्वक अपने आपको पढ़ाई के प्रति समर्पित करने की जरूरत है।
धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है और पूंजी निवेश संबंधी योजनाओं को स्थगित रखना ही उचित रहेगा। खर्च की अधिकता भी आपके बजट को अस्त-व्यस्त कर सकती है। धैर्य और संयम को बनाये रखना आपके लिए उचित रहेगा।
व्यवसाय– नौकरी, व्यवसाय में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यस्थल पर आपकी ओर से की गई कोई भी गलती मंहगी साबित हो सकती है। कुछ authorities का व्यवहार भी असंतोषजनक हो सकता है।
अगर परीक्षा, प्रतियोगिता के माध्याम से नौकरी, व्यवसाय खोज रहे हैं तो अपने प्रयत्नों में और तेजी लाने की आवश्यकता है, अन्यथा असफलता भी हाथ लग सकती है।
1 मई को बृहस्पति आपकी राशि से सप्तम स्थान में आ जायेगा और पूरे वर्ष वहीं रहेगा। बाकी प्रमुख ग्रह यथावत बने रहेंगे।
वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में आगे बढ़ने के सुवसर प्राप्त होंगे। आपके विरोधी हानि पहुंचाने का प्रयत्न तो करेंगे लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होगी। यदि परीक्षा, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं तो आपकी इच्छा पूर्ण होगी। यात्राओं का सिलसिला बना रहेगा और इन यात्राओं से आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ भी होगा।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार में कोई मंगल कार्य भी संपंन हो सकता है। अविवाहित लोगों की प्रतीक्षा दूर होगी। प्रेम विवाह को लेकर मन में कशमकश रह सकती है। परिवार वालों की इच्छा के खिलाफ कोई भी निर्णय ना लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य- आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से पारिवारिक वातावरण तनावग्रस्त रह सकता है। पेट से संबंधित समस्याएं बढ़ेगी। इस समय विशेष ध्यान रखने की सलाह यह है कि सुरक्षित यौन संबंध बनाएं। किसी परिजन का स्वास्थ्य भी चिन्ता का विषय बन सकता है।