ANNUAL FORECAST 2024 FOR SAGITTARIUS
Dr. AJAI BHAMBI
धनुः
धनु राशि से बृहस्पति 30 अप्रैल तक पंचम भाव में रहेगा। फिर 1 मई को छठे भाव में जायेगा और पूरे साल वहीं रहेगा। शनि आपकी राशि से पूरे वर्ष तृतीय भाव में रहने वाला है। राहु-चतुर्थ और केतु-दशम में रहेगा।
पॉजिटिव- यह वर्ष विशेष रूप से छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप जितनी मेहनत करेंगे, उसके बेहतर परिणाम भी हासिल होंगे। भाई बहनों के साथ कोई मनमुटाव चल रहा है, तो संबंधों में पुनः मधुरता आ जाएगी। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के चल रहे अवरोध दूर होंगे। इसके अलावा कुछ धार्मिक यात्राएं भी हो सकती है। अगर आप कानूनी लड़ाई लड़ रहे है, तो उसमें किसी खास व्यक्ति के माध्यम से सफलता मिलने की भरपूर संभावना है।
नेगेटिव- धनु राशि के सभी एज ग्रुप के लोगों को यह बात भी विशेष ध्यान में रखनी है, कि सफलता हासिल करने के लिए भरपूर मेहनत की भी जरूरत है। आपके प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे, लेकिन आपके लिए समस्याएं तो पैदा करेंगे ही। जमीन-ज्यादाद से जुड़े मामलों में मेहनत मशक्कत के साथ सफलता मिलेगी, खास तौर पर पेपर्स वगैरा ध्यान से चेक करने की जरूरत है।
व्यवसाय- जनवरी से लेकर जून तक का समय कुछ इस प्रकार रहेगा। जो लोग लेखन, साहित्य, कला, संगीत, सिनेमा, modelling या अन्य किसी creative क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो वे अपनी प्रतिभा के बल आगे बढ़ने में सफल रहेंगे। यदि आप परीक्षा, प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी, रोजगार की तलाश में हो तो आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी।
विदेश में कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों के लिए भी यह समय एकदम उपयुक्त है। वर्तमान नौकरी, व्यापार में मनोकूल स्थितियां निर्मित होंगी और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे लोगों को कोई सम्मान मिलने की भी संभावना है।
आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफलता प्रदान करेंगे और आय का कोई नया स्रोत भी प्राप्त हो सकता है।
लेकिन वर्ष मध्य के बाद वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में अच्छे फल प्राप्त करने के लिए आपको पहले से ज्यादा प्रयत्न करने पडेंगे। अधिकारियों और सहयोगियों का उतना सहयोग नहीं मिलेगा जितने की आप अपेक्षा करते हैं। यदि परीक्षा, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं तो अपने प्रयत्नों में कमीं ना आने दें।
लव- पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा और परिवार में कोई शुभ कार्य जैसे विवाह या शिशु जन्म हो सकता है। आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वद्धि होगी और नये लोगों से संपर्क स्थापित होंगे। संतान पक्ष की ओर से भी सुख प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में विश्वास की भावना से आप रिश्तो को और अधिक मजबूत करने में कामयाब रहेंगे।
स्वास्थ्य- बृहस्पति का छठे भाव में गोचर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। खास तौर पर अपच, एसिडिटी जैसी शिकायत रहने पर अपना विशेष ध्यान रखना होगा। इस समय किसी भी तरह का रिस्क देना आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्या को बढ़ा सकता है। चोट आदि लगने की भी स्थिति बनती रहेगी।