ANNUAL FORECAST 2024 FOR PISCES
Dr. AJAI BHAMBI
मीनः
मीन राशि से ग्रह स्थिति इस प्रकार है। बृहस्पति, जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक मेष में रहेगा उसके बाद 1 मई को वृष में प्रवेश करेगा और पूरे साल इसी राशि में रहेगा। शनि, आपकी राशि से पूरे वर्ष द्वादश रहेगा और राहु मीन राशि में और केतु कन्या में रहेगा।
जनवरी से लेकर जून तक का समय आपको अच्छे परिणाम देगा। इस दौरान बृहस्पति 30 अप्रैल तक द्वितीय भाव और 1 मई से तृतीय भाव में वर्ष पर्यंत रहेगा। शनि, राहु और केतु की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आयेगा।
पॉजिटिव- मीन राशि के लोगों के लिए बृहस्पति का शुभ प्रभाव रहेगा। आपकी वाणी में ओजस रहेगा, इसके माध्यम से आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेंगे। नए संबंध स्थापित होंगे जो कि लंबे समय तक बने रहेंगे। विदेशी मामलों से धन लाभ और पारिवारिक मामलों में भी उचित सफलता मिलेगी। बच्चों का प्रदर्शन अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा रहेगा। युवाओं का अपने भविष्य को लेकर चल रही मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
नेगेटिव- धन संबंधी मामलों में जोखिम उठाने से हानि हो सकती है, इस बात का विशेष अवश्य ध्यान रखें। आपके विरोधी आपके खिलाफ षड़यंत्र का प्रयास करेंगे लेकिन उन्हें कोई खास सफलता प्राप्त नहीं होगी।
यदि परीक्षा, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं, तो अपने प्रयासों में कमीं ना आने दें। निश्चित सफलता मिलेगी। अगस्त- सितंबर के महीने थोड़े कठिन रहेंगे और इनमें अचानक धन संबंधी और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
पैतृक संपत्ति को लेकर कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है और उसे आपसी सहमति से सुलझायेंगे तो जल्दी हल निकलेगा।
व्यवसाय- आर्थिक क्षेत्र में जो भी प्रयास करेंगे उनमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। इनकम में वृद्धि का योग भी बना हुआ है। उधार दिए हुए या रूके हुए धन के मिलने की भी संभावना है।
कार्यवश यात्राएं करना पड़ेंगी और अधिकतर ये यात्राएं फलदायी सिद्ध होंगी। विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों का इंतजार खत्म होगा। नौकरी बदलने की प्लानिंग है, तो उसमें भी सफलता मिल सकती है। सिर्फ कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में कुछ समस्याएं बनी रहेगी। साल 2024 में शेयर मार्केट और निवेश में अच्छा फायदा होने वाला है। वर्किंग महिलाएं अपनी तरक्की को लेकर संतुष्ट रहेंगी।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशहाली लिए रहेगा एवं परिवार में कोई शुभ कार्य भी संपंन हो सकता है। पति-पत्नी के रिश्तों में अलगाव की स्थिति बन रही है, तो उसे सुधारने में आपको ही विशेष प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंधों के लिए लिहाज से भी थोड़ा कठिन समय रह सकता है, कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
स्वास्थ्य- वर्ष पर्यंत अपच और एसिडिटी जैसी समस्या बनी रहेगी। साथ ही मौसमी बीमारियों से भी बचकर रहना होगा। जीवनसाथी की अस्वस्थता को लेकर आपके घर की देखभाल में अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है।