ANNUAL FORECAST 2024 FOR LIBRA
Dr. AJAI BHAMBI
तुलाः
ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है – आपकी राशि से बृहस्पति 30 अप्रैल तक सप्तम भाव में और 1 मई से अष्टम भाव में चला जायेगा और वर्ष पर्यंत यहीं रहेगा। शनि, आपकी राशि से पूरे साल पंचम भाव में, राहु – छटे और केतु, बारहवें भाव में रहेगा।
पॉजिटिव- जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय बहुत ही बेहतरीन समय है। रूके हुए कार्य आसानी से संपन्न होंगे। जो लोग सामाजिक या राजनैतिक कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवतर प्राप्त होंगे।
यदि आप परीक्षा, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।
मित्र- शुभचिंतकों का सहयोग बना रहेगा। अगर कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा हो तो उसे आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपको सफलता प्राप्त होगी। यात्राओं का सिलसिला बना रहेगा, कुछ यात्राएं तो उपयोगी सिद्ध होंगी लेकिन इनमें से कुछ व्यर्थ भी होंगी।
नेगेटिव- यह भी ध्यान रखना होगा कि अगर सफलता प्राप्त करनी है, तो साहस और पराक्रम बरकरार रखें। आलस को अपने जीवन में स्थान न दें। मानसिक सुकून पाने के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों से जुड़ना आपके लिए वरदान साबित होगा। सुख सुविधाओं पर अपने बजट से ज्यादा खर्च कर देना आपको आर्थिक समस्या में भी डाल सकता है। इस वर्ष आपके विरोधी आपके लिए कुछ समस्याएं पैदा कर सकते हैं। हालांकि आपका कोई अहित नहीं होने वाला है
व्यवसाय- नौकरी, व्यवसाय में मनोकूल स्थितियां निर्मित होंगी और आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे। नौकरी ढूंढ रहे हैं या व्यवसाय की तलाश में हैं तो इस दिशा में भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
विदेश में शिक्षा या व्यवसाय आदि के लिए जाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी।
आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफलता प्रदान करेंगे। जो लोग टेक्नोलॉजी, मीडिया, जन संचार, लेखन आदि के व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें केतु का गोचर बहुत ही फायदा देने वाला है गूढ़ विद्या, ज्योतिष आदि से जुड़े लोगों को भी प्रसिद्धि मिलेगी। शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। सरकारी नौकरी कर रहे लोग अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार से पदोन्नति हासिल कर सकते हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा एवं परिवार में कोई मंगल कार्य भी संपन्न हो सकता है। मनोरंजक यात्राएं लाभदायक रहेंगी।
मई से लेकर दिसंबर तक का समय मिले-जुले फल प्रदान करेगा। कुल मिलाकर परिणामों को सिलसिला आपके पक्ष में रहेगा। निसंतान दंपतियों के लिए यह वर्ष वरदान साबित होगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। वर्ष के मध्य में बुखार, कमजोरी जैसी समस्या रहेगी। परंतु आपकी सावधानी और व्यवस्थित दिनचर्या से जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ भी हो जाएगा। योग, व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना आपको चुस्त-दुरुस्त बनाए रखेगा।