ANNUAL FORECAST 2024 FOR GEMINI

Dr. AJAI BHAMBI

मिथुनः

इस वर्ष की ग्रह स्थिति इस प्रकार हैः

आपकी राशि से बृहस्पति 30 अप्रैल तक एकादश भाव में रहेगा, उसके बाद 1 मई से द्वादश हो जायेगा और वर्ष पर्यंत यहीं रहेगा। शनि आपकी राशि से पूरे वर्ष नवम् रहेगा। आपकी राशि से राहु दशम और केतु चतुर्थ भाव में वर्ष पर्यंत विचरण करेंगे।

जनवरी से लेकर अप्रैल के अंत तक का समय बहुत अच्छा है। इस दौरान शनि नवम, राहु दशम और गुरू एकादश भाव में विचरण करेंगे।

पॉजिटिव- जमीन-जायदाद, मकान आदि खरीदने-बेचने के लिए यह समय बहुत लाभदायक है।वाहन खरीदने का योग भी बना हुआ है। देश-विदेश की यात्राओं का सिलसिला बनेगा और उनसे आपके मान सम्मान में वृद्धि भी होगी। जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें बहुत अच्छी सफलता भी मिलेगी।

पैतृक संपत्ति को लेकर अगर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में उलझा हुआ है तो उसे आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास करेंगे तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो उसे अप्रैल तक सुलझाने का अनुकूल समय है।

नेगेटिव- पारिवारिक मामलों को समय रहते सुलझा ले, वरना समस्या बढ़ सकती है। वर्ष के उत्तरार्ध में लेनदेन के मामलों को लेकर लापरवाही की वजह से कुछ नुकसान होने की स्थिति भी नजर आ रही है। थोड़ी सी सावधानी आपको इस मुश्किल से बचा भी लेगी। अगर निकट संबंधियों के साथ कोई मन मुटाव चल रहा है, तो धैर्य और संयम रखना होगा। गुस्से से स्थिति में और अधिक नकारात्मकता आएगी।

व्यवसाय- जो लोग नौकरी की तलाश में हैं या नया व्यवसाय प्रारम्भ करना चाह रहे हैं तो उनका कार्य बहुत ही सहज तरीके से संपंन होगा। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

आर्थिक दृष्टि से समय बहुत अच्छा है और आय में वृद्धि का योग भी बन रहा है। विदेश में नौकरी, व्यवसाय की तलाश में हैं तो उसके लिए यह समय बहुत अच्छा है, इसका भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करें। रियल स्टेट से जुड़े लोग बेहतरीन मुनाफा कमाएंगे, सिर्फ लेनदेन में सावधानी बरते। विदेश से चल रहे व्यवसाय और अधिक तरक्की करेंगे। जो लोग एग्जाम आदि के माध्यम से रोजी- रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील हैं उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी।

मई से दिसंबर के मध्य आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। लेकिन कुल मिलाकर परिणाम अच्छे ही रहेंगे। वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में अनुकूलन बना रहेगा, लेकिन बीच-बीच में थोड़ा मानसिक टेंशन भी झेलना पड़ेगा। खासतौर से सितंबर-अक्टूबर के महीने में यह स्थिति देखने को मिलेगी।

इस दौरान जो लोग नौकरी में हैं उनका तबादला ऐसी जगह हो सकती है जो आपको पसंद न हो।

व्यवसाय में जो लोग हैं उन्हें इस दौरान अप्स एंड डॉउन देखने को मिलेंगे। रिस्क लेने का समय नहीं है। जोखिम उठाने से हानि भी हो सकती है इस बात का भी ध्यान रखें।

लव- पारिवारिक वातावरण उत्साहवर्धक रहेगा लेकिन बीच-बीच में आपसी भिन्नता के कारण कुछ ऐसे मुद्दे भी उठ सकते हैं जिनसे मानसिक वेदना होने की संभावना है।

वर्ष की शुरुआत में किस मांगलिक कार्य को लेकर घर में उत्सव का सा माहौल बना रहेगा। यदि विवाह योग्य हैं तो विवाह भी संपंन हो सकता है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी परिजन का स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है और उससे तात्कालिक रूप से चिंता और अव्यवस्था भी फैल सकती है। इन स्थितियों में धैर्य और संयम से काम लेना आपके लिए ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगा।

आवश्यकता पड़ने पर किसी अनुभवी आयुर्वेदाचार्य के साथ परामर्श करना भी लाभदायक रहेगा।