ANNUAL FORECAST 2024 FOR CANCER

Dr. AJAI BHAMBI

कर्कः

इस वर्ष की ग्रह स्थिति निम्न हैः

आपकी राशि से बृहस्पति दशम में साल के प्रारम्भ से लेकर 30 अप्रैल तक दशम भाव में रहेगा और फिर 1 मई को एकादश भाव में प्रवेश कर जायेगा। शनि पूरे वर्ष अष्टम भाव में रहेगा। राहु नवम में और केतु तृतीय भाव में रहेगा।

पॉजिटिव- नये लोगों से बराबरी के संबंध बनेंगे और उनसे आपको बहुत लाभ भी होगा।पारिवारिक वातावरण खुशहाली लिए रहेगा और फ्लैट, मकान आदि के खरीदने का योग बनेगा।

वाहन खरीदने की भी संभावना प्रबल हो रही है। परिवार में कोई मंगल कार्य भी संपंन हो सकता है। आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। जो लोग परीक्षा, प्रतियोगिता में बैठ रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

देश-विदेश की यात्रा का योग बन रहा है और इनसे आपको बहुत लाभ होगा।

धन की स्थिति पहले से बेहतर होने लगेगी।

नेगेटिव- धन संबंधी मामलों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है और उसका फैसला आने को है तो संभव है यह फैसला अपने पक्ष में ना आये। अगर आप राजनीति में है तो आपके ऊपर कोई बड़ा लांछन लगाने की कोशिश कर सकता है, जिसकी वजह से आपका मान-सम्मान भी प्रभावित होगा। विद्यार्थी हूं तथा युवाओं को इस पर बहुत ही मेहनत करने की जरूरत होगी और अगर आपने मेहनत कर ली तो फिर उसके बेहतरीन परिणाम भी हासिल कर लेंगे।

व्यवसाय- जनवरी से अप्रैल के अंत तक बृहस्पति की चतुर्थ और शनि की अष्टम भाव में स्थिति अच्छी नहीं है। अष्टम भाव में शनि को पनौती भी बोलते हैं।व्यवसाय की दृष्टि से यह समय थोड़ा नरम है और आपको विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।

जो लोग वर्तमान नौकरी, व्यवसाय में हैं उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अधिकारियों, सहयोगियों या जिनके साथ लेनदेन है उनके व्यवहार में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है।

आपके ही सहयोगी जो कुछ समय पूर्व तक आपके साथ थे और आपको अपना पूर्ण सहयोग भी देते थे वे आपके खिलाफ हो सकते हैं।

कुछ लोग आपकी सफलता और उपलब्धियों के प्रति ईर्ष्या का भाव रखेंगे। अगर नौकरी में हैं तो अन्यत्र तबादला हो सकता है या नौकरी छोड़ने के आसार भी बन सकते हैं।

व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय बहुत अच्छा नहीं है। जोखिम उठाने से हानि का खतरा है इस बात का अवश्य ध्यान रखें। यदि आप परीक्षा या कंपटीशन में बैठ रहे हैं तो अपनी तैयारी में कमीं न आने दें, वरना बाद में पछताना भी पड़ सकता है।

मई के बाद यदि नौकरी की तलाश में हैं तो यह तलाश जल्दी ही पूर्ण होगी। वर्तमान नौकरी में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। व्यवसाय में आये हुए ठहराव का अंत होगा।

लव- परिवार से संबंधित चल रही समस्याएं धीरे-धीरे सुलझाने लगेंगे और दांपत्य जीवन में भी स्थिरता आएगी तथा आपसी प्रेम प्यार बढ़ेगा। सहसा आपको लगेगा कि आपकी स्थितियों में बहुत माकूल परिवर्तन होने लगा है। मन पर जो डिप्रेशन का प्रभाव था वो धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगा और आप स्वयं को उत्साह से भरा हुआ पायेंगे। विवाहेत्तर संबंध ना उपजने दे।

स्वास्थ्य- स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । परिवार में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय हो सकता है। वर्ष के उत्तरार्ध में आकस्मिक की कोई चोट लगने या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या की स्थिति बन सकती है। ऐसे में बहुत ही सतर्क और सावधानी बरतनी होगी। अगर कोई पुरानी बीमारी दोबारा परेशान करे तो तुरंत इलाज ले।