ANNUAL FORECAST 2024 FOR AQUARIUS

Dr. AJAI BHAMBI

कुंभः

कुंभ राशि में मुख्य ग्रहों की स्थिति निम्न प्रकार हैः

बृहस्पति आपकी राशि से 1 मई तक मेष में रहेगा और फिर वृष में चला जायेगा। शनि पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहने वाला है। हालांकि यह 30 जून को वक्री होगा और इसका वक्रत्व 15 नवंबर तक रहेगा। राहु-केतु क्रमशः मीन और कन्या राशि में रहेंगे।

शनि, पूरे वर्ष कुंभ में ही रहने वाला है। राहु – मीन और केतु – कन्या में वर्ष पर्यंत रहेंगे। बृहस्पति जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक मेष में रहेगा तदुपरान्त वृष में प्रवेश करेगा और पूरे साल वहीं रहेगा।

पॉजिटिव- जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय विशेष रूप से अच्छा है। इस दौरान जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। जमीन जायदाद खरीदने और बेचने का योग चल रहा है और इससे आपको अच्छा लाभ भी होगा।

जो लोग सृजनात्मक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अगर आप सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

1 मई से लेकर वर्ष के अंत तक का समय कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। हालांकि बीच- बीच में कुछ संकट भी पेश आ सकते हैं। जिन्हें आप अपनी सूझबूझ और विवेक से सुलझा भी लेंगे।

नेगेटिव- कुंभ राशि के लोगों के स्वभाव में कभी-कभी कठोरता भी आ सकती है। अपने स्वतंत्र विचारों पर थोड़ा अंकुश रखें और सकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें। ध्यान रखें कि जल्दी ही क्रोध या आवेश में आना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। किसी को भी ऐसे वचन ना बोले, जो आपके लिए समस्या का कारण बन जाए। आर्थिक मामलों में कुछ ना कुछ उतार चढ़ाव बने रहेंगे। घर की देखरेख में भी अपने बजट से ज्यादा खर्च हो जाएगा। इस वर्ष कर कोर्ट संबंधी मामलों में ना ही उलझे तो उचित रहेगा।

व्यवसाय- वर्ष के उत्तरार्ध में समय व्यावसायिक दृष्टि से बहुत ही अनुकूल रहेगा। लाभ के नए रास्ते भी खुलने वाले हैं। इस समय अपने अधूरे काम पूरे करने में जी तोड़ मेहनत कर ले। युवाओं को अपने करियर की ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। जो लोग नौकरी, व्यवसाय पाने के लिए प्रयत्नशील हैं या परीक्षा, प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं, तो उन्हें सफलता मिलने की अच्छी संभावना है। वर्तमान नौकरी, व्यापार में सब के साथ अच्छे संबंध बनेंगे और आगे बढ़ने के अच्छे अवसर भी।

नौकरी, व्यवसाय की दृष्टि से कुछ ज्यादा तकलीफ नहीं होगी। आप ठीक से तरक्की करते रहेंगे। हालांकि अधिकारियों और सहयोगियों का व्यवहार कई बार हैरानी भी पैदा करेगा। लेकिन आपको अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए।

लव- अगर परिवार में किसी के विवाह के लिए या स्वयं के विवाह के लिए इच्छुक हैं तो इस दिशा में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। दुविधा की स्थिति में योग्य व्यक्तियों और शुभचिंतकों का परामर्श सदैव उपयोगी सिद्ध होगा। मनोरंजक अथवा धार्मिक यात्राओं का सिलसिला चलता रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष सामान्य ही रहेगा। पेट से संबंधित दिक्कतों से गुजरना पढ़ सकता है। थोड़ी सी सावधानी और परहेज रखने से आप स्वस्थ रहेंगे, लेकिन फिर भी अक्टूबर – नवंबर के महीनों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।